UP: पुल की रेलिंग तोड़कर खाई में पलटी रोडवेज बस, दो की मौत 18 घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनऊ से बढ़नी जा रही सवारियों से खचाखच भरी रोडवेज बस लौकहवा पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे खाई में पलट गई। हादसे में दो सवारियों की मौत हो गई जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा सुबह साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। यह बस लखनऊ के कैसरबाग से बढ़नी जा रही थी। इसी दौरान बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास कोहरे के चलते बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में पलट गई।

major_accident_on_national_highway.jpg

हादसे में पचपेड़वा थानाक्षेत्र के औरहवा गांव निवासी 22 साल के दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। दूसरे यात्री की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्‍थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। यहां से बस चालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
दरअसल, बलरामपुर डिपो की बस यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे लखनऊ के कैसरबाग से बढ़नी के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी के लिए निकली थी। इस दौरान बस में 36 यात्री सवार थे। नेशनल हाईवे तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास बने पुल पर पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस पुल की रेलिंग तोड़ती हुई खाई में पलट गई। हादसे में चालक संतोष कुमार सैनी और परिचालक मऊ निवासी सूरज, नेपाली यात्री समेत 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल और सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। जहां से चालक संतोष को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
major_accident_on_national_highway_balrampur_2.jpg
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े पांच बजे हाईवे पर घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। इस दौरान मची चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीण घटनास्‍थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बस चालक, परिचालक समेत 30 साल के मोहम्मद खान, भोजपुर संतरी निवासी 37 साल के कृष्ण कुमार समेत आधा दर्जन लोगों को बलरामपुर जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चालक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles