सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, कठुआ में 6 एके-47 के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने तीन आतंकियों को 6 एके-47 के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हांसिल किया है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी संगठन घाटी का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर इलाके से एक ट्रक में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी को लेकर सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक ट्रक से हथियार ले जाए जा रहे हैं।इनपुट मिलते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और ट्रक का पीछा किया और ट्रक के साथ तीन आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

कठुआ के एसएसपी ने इस बात कि पुष्टि की है। उन्होने बताया कि, हथियार और गोला-बारूद से भरे एक ट्रक को गिरफ्त में लिया है। सुरक्षा बलों के लिए दो दिनों में ये दूसरी बड़ी सफलता है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से लगातार आतंकियों को हथियार के साथ पकड़ा जा रहा है।

बतादें कि, इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ को ढेर किया था। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को सुबह आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। इस दौरान मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ को ढेर कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles