आरा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आरा से आर के सिंह को जिताइये तो नरेंद्र मोदी दुबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो इस बार कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर देंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जब तक देश के नौजवानों के शरीर मे खून का एक एक कतरा रहेगा तब तक कश्मीर को कोई छीन नही सकता । आरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा नेता,देश के ऊर्जा मंत्री और एनडीए प्रत्याशी आर के सिंह की जीत सुनिश्चित करने और देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का शंखनाद करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को आरा पहुंचे।
आरा के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान में उमड़े जनसैलाब के बीच करीब चार बजकर चालीस मिनट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही उतरा पूरा मैदान नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मंच पर आने और जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रो से आए मतदाताओं,भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किये जाने के साथ ही पूरा इलाका मोदी मोदी के जयघोष से गूंजने लगा। अपने आधे घण्टे के भाषण से अमित शाह ने जनसमूह के बीच समा बांध दिया।
आरा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूरे देश मे नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम जहाँ भी जाते हैं वहां जलपान बदल जाता है,वेश भूषा, भाषा,पानी,रहन -सहन सब बदल जाता है और सिर्फ एक ही नारा है। जो चारों दिशाओं में नही बदलता वह है मोदी मोदी का नारा। अमित शाह ने कहा कि यह ऐसे ही सम्भव नही हुआ है बल्कि इसके पीछे नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के प्रति समर्पण,त्याग और कठोर मेहनत करने की कार्यशैली है जिसने देश के कोने -कोने तक नरेंद्र मोदी का जयघोष करने को विवश कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आरा से आर के सिंह को जिताइये तो नरेंद्र मोदी दुबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो इस बार कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर देंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जब तक देश के नौजवानों के शरीर मे खून का एक एक कतरा रहेगा तब तक कश्मीर को कोई छीन नही सकता है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवादियों ने पुलवामा में हमले कर हमारे सैनिकों को मार डाला तब पाकिस्तान ने हमारे खिलाफ सरहद पर तोपे बिछा दी,सैनिकों को बिछा दिया लेकिन भारत के 56 इंच सीना वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना को बुलाया और वायु सेना ने पाक में पल रहे आतंकियों की धज्जियां उड़ा दीं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच साल के अंदर सात करोड़ गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आठ करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बनवा कर लोगों को इज्जत के साथ जीना सिखाया। ढाई करोड़ गरीबों को पक्का मकान बनवाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता के उत्थान और विकास के लिए 133 जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने बिहार में लालू- राबड़ी के शासन में चले जंगलराज की याद दिलाई और कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार से जंगलराज को उखाड़ फेंका।
अमित शाह ने आरा से आर के सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा में पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक भाई दिनेश,आशा देवी,मुन्नी देवी,संजय सिंह टाइगर,विधायक संजय सरावगी, सोनाधारी सिंह, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा,आरा लोकसभा के प्रभारी अनिल शर्मा सहित कई लोग शामिल थे। मंच पर आर के सिंह ने अपनी विकास योजनाओं से संबंधित उपलब्धियां गिनाई जिस पर उपस्थित जनसैलाब ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुहर लगाई। अमित शाह की जनसभा में भारी भीड़ रही।