लखनऊ। भारतीय चिकित्सा शास्त्र में भृंगराज का तेल एक औषधि के रूप में जाना जाता है। आयुर्वेद में भृंगराज को एक रसायन माना जाता है, जो बालों की सभी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
भृंगराज कई प्रकार के दूसरे रोगों से निजात पाने में भी बहुत फायदेमंद माना जाता हैं। दोस्तों आप भृंगराज का तेल घर पर भी बना सकते हैं। भृंगराज का तेल बनाने के लिए आप सबसे पहले भृंगराज के पत्तों का पूरी तरह से रस निकाल लें। अब आप इस रस में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पका लें। ध्यान रहें कि आपको तब तक पकाना हैं जब तब रस और तेल मिल जायें।
सैमसंग ने एकबार फिर से दिखाया अपना दम, बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया ये नया फोन !
दोस्तों अगर आपको बालों की समस्या के लिए तेल तैयार करना हैं तो आप पकाने से पहले थोड़ा आंवला का रस भी मिला लें। इनको अच्छे से पकने के बाद आपका भृंगराज का तेल बनकर तैयार हो जायेगा।
अगर आपके बाल डैंड्रफ की वजह से झड़ रहे हों या आपके बाल रूसी हैं तो आप भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर सकतें हैं। भृंगराज का इस्तेमाल आपकी इस समस्या के लिए एक अचूक औषधि साबित होगा। रोजाना भृंगराज तेल से बालों में मालिश करने से आपके बाल काले और घने हो जायेंगे। साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जायेगा।