Thursday, April 3, 2025

‘कलंक’ के मेकर्स ने रिलीज किया आलिया का फर्स्ट लुक, दुल्हन बनी आई नज़र

इंटरनेशनल वुमेंस डे के मौके पर करन जोहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘कलंक’ के मेकर्स ने अपनी फिल्म की लीड हीरोइन आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. तस्वीर में आलिया दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही है. आलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.

अबतक इस फिल्म के जो लुक सामने आए हैं वह काफी अलग-अलग हैं. जो दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. वरुण के लुक से पहले जो शिकारे वाली तस्वीर शेयर की गई थी. उसके साथ करन जौहर ने लिखा, ‘एक ऐसी फिल्म जिसने 15 साल पहले मेरे दिल और दिमाग में जन्म लिया. एक ऐसी फिल्म जिसमें मैं यकीन करता हूं. इस दुनिया को छोड़कर जाने से पहले वो आखिरी फिल्म जिसपर पापा ने काम किया था. वो इस फिल्म को बनते देखना चाहते थे. लेकिन मैं उनका सपना पूरा नहीं कर सका, मेरी आत्मा को दुख हुआ था. लेकिन आज उनकी इच्छा को एक शक्ल मिल गई है. अनंत प्यार की इस कहानी को आवाज मिल गई है. इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने बनाया है.’

बता दें कि ये फिल्म अपने आप में ही खास है. मल्टीस्टारर ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे सितारे हैं. फिल्म में माधुरी और संजय दत्त करीब 21 साल बाद साथ नजर आएंगे, आखिरी बार दोनों साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘महानता’ में साथ नजर आए थे. इस रोल के लिए पहली पसंद श्रीदेवी थीं. लेकिन उनके निधन के बाद यह रोल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया. ये फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles