Karnataka Election: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्नाटक के नेताओं के साथ बुलाई मीटिंग, आगामी असेंबली इलेक्शन पर होगी चर्चा

Mallikaarjun Karge : हिमाचल प्रदेश में सफलता के बाद कांग्रेस आगामी कर्नाटक असेंबली इलेक्शन को लेकर एक्टिव हो गई है। कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव पर मंथन के लिए आज पार्टी मुख्यालय में कर्नाटक के सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इस दौरान खरगे इलेक्शन को लेकर पार्टी की रणनीति पर बातचीत  करेंगे। साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया है कि नई दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर में होने वाली मीटिंग में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया समेत 14 सीनियर नेता शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के अंदर गुटबाजी की उठापठक के बीच, कांग्रेस चीफ  प्रदेश में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए नेताओं को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त चुनावी रणनीतियों, रैलियों की योजना, प्रत्याशियों के चयन के संबंध में बातचीत की जाने की उम्मीद है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles