इंडिया गठबंधन में लगे झटके पर BJP ने ली चुटकी, कहा-राजनीतिक शादी से पहले ही हो गया तलाक

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को झटका देने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा ने टीएमसी प्रमुख के अकेले चुनाव लड़ने पर विपक्ष गठबंधन पर चुटकी ली है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी आप भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़े, आप इंडी जोड़ो यात्रा करे..एक तरफ राम मंदिर का निर्माण हो गया.. लेकिन INDI गठबंधन है जो हर रोज टूटने की कगार पर आ जाती है। टुकड़े-टुकड़े गठबंधन बन चुकी है…आम आदमी पार्टी बनाम कांग्रेस तो देखा ही था….यूपी में सपा बनाम कांग्रेस, महाराष्ट्र उद्धव वाली शिवसेना बनाम कांग्रेस में देखा था..मगर अब बंगाल में जिस प्रकार से ममता दीदी कहती है कि इंडिया गठबंधन का नाम हमने रखा था… आइडिया हमने दिया…परंतु सलाह लेफ्ट की लेते है।

बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को जोरदार झटका दिया है। दरअसल सीएम ममता ने बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि उनके प्रस्ताव को हर बार नकार दिया गया है। इसके साथ ही टीएमसी प्रमुख ने कांग्रेस से खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, पार्टी ने बंगाल में राहुल गांधी का ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बारे में सूचना देने की जहमत तक नहीं उठाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles