पहले ओवैसी और अब ममता ने दिल्ली हिंसा को बताया सुनियोजित नरसंहार

ममता बनर्जी

दिल्ली में CAA को लेकर हुई हिंसा पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे नरसंहार बताते हुए सरकार पर सवाल उठाया कि आखिर दो दिन तक सरकार शांत क्यों थी। तो वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसे सुनियोजित नरसंहार कहा है। ममता बनर्जी ने केंद्र से बीजेपी सरकार को हटाने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि जब तक तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ नहीं फेकते, तब तक हम रूकेंगे नहीं।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित नरसंहार थी। मासूमों की हत्या से अत्यंत दुखी हूं। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में दंगों का गुजरात मॉडल लागू करने की कोशिश कर रही है।’

ये भी पढ़ें- बीजेपी IT सेल ने जारी किया नया वीडियोक्या ट्रंप के दौरे में तय थी हिंसा?

अमित शाह की रैली में जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘गोली मारो’ के नारे लगाए थे। इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जिन्होंने कोलकाता की सड़कों पर ‘गोली मारो..’ के नारे लगाए। इस बारे में कानून अपना काम करेगा। यह दिल्ली नहीं है, कोलकाता में ‘गोली मारो…’ जैसे नारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली हिंसा को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसनी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने हिंसा को नरसंहार करार दिया है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि आखिर सरकार दो दिन तक शांत क्यो रही। उन्होंने कहा कि भीड़ को उकसाने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर करीब 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

 

Previous articleबीजेपी IT सेल का नया वीडियो, क्या ट्रंप के दौरे में तय थी हिंसा?
Next articleसीएम योगी ने दी नोएडा को 2821 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात