ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर आरोप, तापस पाल की मौत के लिए केंद्र जिम्मेदार

बंगाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल की मौत के लिए ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव ने कई लोगों की जान ले ली। एजेंसियों के इस दबाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, सुल्तान अहमद (पूर्व टीएमसी सांसद), टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी की पत्नी का निधन और अब तापस पाल का निधन सरकार के दबाव के चलते हुआ है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि लोगों को जेल हो रही हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसिया ये साबित नहीं कर पा रही है कि उन लोगों ने क्या अपराध किया है। यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसे कार्रवाई का सामना करना चाहिए।लेकिन हम अभी भी नहीं जानते हैं कि तापस पाल और अन्य लोगों ने क्या अपराध किया था।

61 साल के तापस हिंदी फिल्म ‘अबोध’ में भी नजर आए थे। यह फिल्म 1984 में आई थी। फिल्म के लीड एक्टर तापस और माधुरी दीक्षित थे। कृष्णानगर से दो बार सांसद रहे। परिवार में पत्नी नंदिनी और बेटी सोहिनी पाल हैं। सोहिनी भी अभिनेत्री हैं। दो साल पहले पश्चिम बंगाल में रोज वैली चिट फंड घोटाला सामने आया था। जांच के दौरान तापस का नाम आया। कई दौर की पूछताछ के बाद उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

बता दें कि तापस पाल का मंगलवार को निधन हो गया था. परिवार के लोगों ने बताया कि पाल अपनी बेटी से मिलने मुंबई गए थे, कोलकाता लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह करीब चार बजे उनका निधन हो गया।

 

Previous articleस्वाति मालिवाल और नवीन जयहिंद का हुआ तलाक
Next articleअमित मालवीय ने वीडियो किया ट्वीट, प्रदर्शनकारियों को वार्ताकार के सवाल समझा रही हैं तीस्ता