ED की कार्रवाई के बाद पार्थ चटर्जी को ममता ने मंत्री पद से किया बर्खास्त

ED की कार्रवाई के बाद पार्थ चटर्जी को ममता ने मंत्री पद हटाया

100 करोड़ से अधिक के बंगाल शिक्षक भर्ती  घोटाले में अरेस्ट राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी पर गाज गिर गई है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से मंत्रिमंडल से पार्थ को हटा है। सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ की मंत्री पद से छुट्टी कर दी है। उन्हें तीनों मंत्रालयों से बर्खास्त किया गया है। गिरफ्तारी के 6 दिन बाद उन पर ममता बनर्जी ने उन पर एक्शन लिया है। इससे पूर्व पार्थ के इस्तीफे को लेकर जिस तरह से सत्तारूढ़ टीएमसी में भीतर ही सुर उठने लगे थे, इसे लेकर टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने महत्वपूर्ण बैठक की।

सीएम ममता ने मंत्रिमंडल की बैठक की। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भी पार्थ चटर्जी की मंत्री पद का मुद्दा उठा। गौरतलब है कि पार्टी के सीनियर नेताओं ने ही पार्थ चटर्जी के विरुद्ध  मोर्चा खोल दिया है।

Previous articleअखिलेश की राजभर को नसीहत कहा – झाड़-फूंक कराने की जरूरत
Next articleकर्नाटक के CM बोले, समय की मांग रही तो राज्य में भी लागू हो सकता है योगी मॉडल