जन आक्रोश रैली के दौरान मंच पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ने वाले शख्स की पहचान हो गई है। उसने खुद बताया कि आखिर हार्दिक के साथ यह बर्ताव क्यों किया।
इस शख्स की पहचान तरुण गुर्जर के रूप में हुई है। तरुण ने जब हार्दिक को मंच पर थप्पड़ मारा था, तभी हार्दिक और उनके समर्थकों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी थी। इस मारपीट में तरुण गुर्जर घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उधर, हार्दिक ने तरुण गुर्जर के खिलाफ सुरेंद्रनगर थाने में केस दर्ज कराया था।
जब मीडिया तरुण से मिलने अस्पताल पहुंची और हार्दिक को थप्पड़ मारने की वजह पूछी, तो उन्होंने बताया, ‘पाटीदार आंदोलन के दौरान मेरी गर्भवती पत्नी को बहुत समस्या हुई थी। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आंदोलन के कारण हमें उसे अस्पताल नहीं पहुंचा पा रहे थे। मैंने उस दौरान बहुत सी दिक्कतें झेली थीं और तभी यह फैसला कर लिया था कि जिस दिन हार्दिक पटेल के सामने आया, उससे बदला जरूर लूंगा। इसीलिए मैंने मंच पर चढ़कर हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया।’
तरुण गुर्जर ने बताया, ‘अहमदाबाद में पाटीदारों की रैली के दौरान भी मुझे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मेरी पत्नी को बेटा हुआ था। लेकिन डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी सेहत ठीक नहीं है। मुझे दवा लाने के लिए कहा गया। जब मैं बाहर निकला, तो पाटीदार आंदोलन के कारण सारी दवा दुकानें बंद थीं। गुजरात की सड़कों पर चक्का जाम लगा था। हार्दिक पटेल ने जहां चाहा, वहां बंद करवा दिया। ऐसा करने का हक उसे किसने दिया। वह कौन है? क्या वह गुजरात का हिटलर है? ’