CM योगी के कार्यक्रम में रिवाल्वर लेकर घुसा शख्स, 4 पुलिस वाले सस्पेंड …

यूपी के CM  योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यस्वस्था में हुई भरी गलती को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके चलते 4 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिए गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री  योगी को बस्ती जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचना था। उनसे पूर्व वहां एक शख्स लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर ऑडिटोरियम में घुस गया। हालांकि पुलिस ने मुख्यमंत्री  के वहां पहुँचने पूर्व ही  उसे धर दबोचा, परन्तु सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस भरी गलती  के चलते 4 पुलिस वालों  को निलंबित  कर दिया गया है।
इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए, “बस्ती जिले में CM  का VIP कार्यक्रम था, जहां उनके आने से 45 मिनट पूर्व , एक शख्स अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ऑडिटोरियम में प्रवेश कर गया । वहां ड्यूटी पर उपस्थित CO  ने उसे देख लिया, जिसके पश्चात व्यक्ति को बाहर निकाला गया।” 
उन्होंने आगे बताया कि, “इस घटना में 4 पुलिस वालों सहित 7 पुलिसकर्मी की लापरवाही भी सामने आयी है , जिनमें से दो की तैनाती सिद्धार्थनगर और एक संतकबीर नगर में है।” पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया, “बस्ती जिले में तैनात चारों पुलिसवालों को निलंबित  कर दिया गया है। बाकी तीन पुलिसकर्मियों से जुड़ी रिपोर्ट संबंधित पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles