Wednesday, March 26, 2025

सुल्तानपुर में मेनका गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, जमकर हुई तू-तू-मैं-मैं

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए रविवार को मतदान जारी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मतदान के बीच सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने महागठबंधन के प्रत्याशी सोनू सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. मेनका ने उन पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है, इस दौरान सुल्तानपुर में बीच सड़क पर दोनों प्रत्याशियों के बीच तीखी बहस भी हो गई.

दरअसल, मेनका गांधी मतदान के दौरान आज पोलिंग बूथ पर जाकर जायजा ले रही हैं, इस दौरान रास्ते में उनकी बहस भी हुई. मेनका और सोनू सिंह की गाड़ी जब आमने-सामने आई, तो दोनों प्रत्याशियों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह के समर्थक वोटरों को डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ एक लड़का है, जो फरार है वो लोगों को डराकर वोट डलवा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनू सिंह के साथी कई बूथों पर खड़े हैं और मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं.

मुख्य दरवाजे पर हल्दी से बनाएं ये निशान, टल जाएगी सारी मुसीबतें

वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह ने बीजेपी के इस आरोप को नकारा है. उन्होंने कहा कि हमारा कोई समर्थक किसी को नहीं डरा रहा है, अगर समर्थक की बात करेंगे तो पूरा गांव ही हमारा समर्थक है. उन्होंने कहा कि इस गांव में उनका कोई वोटर ही नहीं है, ऐसे में वह कैसे ये आरोप लगा सकती हैं. आपको बता दें कि मेनका गांधी ने 2014 में पीलीभीत से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार उनकी सीट बदल गई है. पीलीभीत से उनके बेटे वरुण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, तो वह खुद सुल्तानपुर से उम्मीदवार हैं. इससे पहले भी वह सुल्तानपुर से चुनाव जीत चुकी हैं.

इस चुनाव में मेनका गांधी लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं, फिर चाहे वह विवादित बयान हों या फिर चुनाव आयोग की तरफ से उनपर की गई कार्रवाई. अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव और उनकी भतीजी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुल्तानपुर में मेनका के खिलाफ प्रचार किया था, तब रोड शो में दोनों चाची-भतीजी का आमना-सामना भी हुआ था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles