पुलिस अधिकारी नहीं पहचाना पाया, तो मंत्री ने की सस्पेंड करने की मांग

बिहार सरकार के स्वास्थय मंत्री एक पुलिस अधिकारी पर अचानक भड़क उठे और तत्काल उस ऑफिसर को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। दरअसल स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे बिहार के सीवान में एक कार्यक्रम में गए थे। जहां पर अस्पताल के शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्र्म में शामिल होने राज्यपाल के साथ कई मंत्री पर शामिल हुए थे। जिसमें सभी की तलाशी ली जा रही थी। लेकिन एक पुलिस अधिकारी स्वास्थय मंत्री को पहचान नहीं सका और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर मंगल पांडे भड़क गए और तभी उस ऑफिसर को सस्पेंड करने की बात करने लगे।

बिहार के सीवान जिले में राज्यपाल समेत बिहार सरकार के कई मंत्री एक अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. हर किसी की तलाशी ली जा रही थी और वीआईपी के भी अंदर जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता की अंदर जाने की बारी आई तो ड्यूटी पर तैनात एएसआई गणेश चौहान ने उन्हें रोक दिया.

इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आग बबूला हो गए वे पुलिस अधिकारी को डांटने लगे. उन्होंने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से कहा कि इसे जल्द सस्पेंड कीजिए. इसे यहां पर ड्यूटी में कौन लगा दिया है, जो हमारे मंत्री को नहीं पहचानता है.  इसे तुरंत सस्पेंड करो.

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा CAA और NRC के प्रदर्शकारियों को नहीं कह सकते देशद्रोही

वीडियो में मंगल पांडे कहते नजर आ रहे हैं, “पागल है क्या जी…काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं आपलोग…क्यों ऐसे लोग को खड़ा करते हैं ड्यूटी पर जो मंत्री को नहीं पहचानता हो…प्रभारी मंत्री को रोक रहा है…इसको सस्पेंड करवाइए.”

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और सीवान के ही रहने वाले हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे ये देखकर हैरान है कि बिहार के मंत्री कैसे अपने पद को लेकर डींग हांक रहे हैं। क्या एक मंत्री को इस तरह से व्यवहार करना और एक पुलिस अधिकारी को इस तरह धमकाना ठीक है।

Previous articleCAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को नहीं ठहरा सकते देशद्रोही, बॉम्बे हाईकोर्ट ने की टिप्पणी
Next articleशपथ ग्रहण समारोह में शिक्षकों को बुलाने पर BJP ने उठाए सवाल, AAP ने दिया जवाब