Wednesday, April 2, 2025

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें टीजर

फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा समेत एक्शन से भरपूर है. वहीं इस फिल्म में कंगाना मेन लीड में झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं. पहली बार ऐसा मौका है जब कंगना इतिहास आधारित फिल्म में काम कर रही हैं.

टीजर:

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=eBw8SPPvGXQ]

टीजर लॉन्च

फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. टीजर 2 मिनट का है और कंगना का अंदाज एकदम जुडा नजर आ रहा है. वहीं टीजर के मोनोलॉग को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है, जिसमें वो मणिकार्णिका की कहानी बयां कर रहे हैं. इस फिल्म में ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किेए हैं. कंगना शूटिंग के दौरान कई बार घायल भी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढी गई प्रिया प्रकाश वारियर, सनी लियोनी out

रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी

मशहूर फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने ये आरोप लगाया था कि इस फिल्म का आइडिया उनका था, जिसे चुराया गया है. वहीं कंगना को इस मामले में केतन की तरफ से कानूनी नोटिश भी भेजा गया था. केतन के अनुसार, ये फिल्म पहले ‘झांसी की रानी: द वारियर क्वीन’ के नाम से बनने वाली थी, जिसके लिए कंगना और उनकी मीटिंग भी हुई. उस समय कंगना इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने ये फिल्म किसी और के साथ करने का ऐलान किया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles