Manipur: मणिपुर में JDU की बढ़ी मुश्किलें, पांच विधायक बीजेपी में हुए शामिल

Manipur: मणिपुर में JDU की बढ़ी मुश्किलें, पांच विधायक बीजेपी में हुए शामिल

मणिपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। यहां जेडीयू के पांच विधायक शुक्रवार यानी बीते कल सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में कहा कि मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। JDU ने इस वर्ष मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 में से छह सीटें अपने नाम की थी।

भारतीय जनता पार्टी की मणिपुर  ईकाई ने ट्वीटर पर ट्वीट कर एक पत्र जारी किया है, जिसमें बीजेपी का हाथ पकड़ने वाले JDU विधायकों के नाम हैं। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायको में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार के नाम शामिल हैं।

जनता दल यूनाइटेड ने इस वर्ष मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों में से छह पर जीत प्राप्त की थी। खौटे और अरुणकुमार ने पहले भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन बीजेपी द्वारा उम्मीदवारी से मना करने के बाद  JDU का दामन थाम किया था।

 

Previous articleAmit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आज दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की बैठक
Next articlecongress halla bol railly: रविवार को रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्लाबोल रैली,कई मुद्दों पर होगा शक्ति प्रदर्शन