Monday, March 31, 2025

रिहाई के बाद एक्टिव हुए मनीष सिसोदिया, AAP दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद जेल से बाहर आ गए हैं और वे काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज सुबह प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद वे पार्टी दफ्तर पहुचे। वे दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

डेढ़ साल बाद घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया करीब डेढ़ साल बाद शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए। लंबे इंतज़ार के बाद वे अपने परिवार से मिले। रिहाई के बाद उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने संविधान की ताकत का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुंह पर तमाचा मारा है। आज मैं 17 महीनों बाद जेल से बाहर आया हूं तो सिर्फ़ और सिर्फ़ संविधान की वजह से। बाबासाहब अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों की रक्षा की हैं। मेरा पूरा जीवन बाबसाहब और उनके लिखे गये संविधान का ऋणी है।

 सीधे केजरीवाल के घर पहुंचे सिसोदिया

तिहाड़ जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पहुंचे। उन्होंने वहां सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles