Tuesday, April 1, 2025

मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची CBI, AAP का प्रदर्शन

दिल्ली की नई शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिलेगी या उनकी होली हिरासत में ही बीतेगी, इसपर आज फैसला आ सकता है। आज 4 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। साथ ही सीबीआई भी उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया की पांच दिनों की सीबीआई रिमांड आज समाप्त हो रही है। जिसके बाद नियम के अनुसार आज सीबीआई की टीम उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

सिसोदिया का आगे क्या होगा? इसपर फैसला कोर्ट लेगी। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज यानी शनिवार की दोपहर 2 बजे CBI कोर्ट में पेशी होगी। 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की कस्टडी में भेजा था, जो आज (4 मार्च) को पूरी हो रही है।

पेशी के लिए मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है। जहां आप के कार्यकर्ता पहले से प्रदर्शन कर रहे हैं। आप के प्रदर्शन और सिसोदिया की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

दूसरी ओर सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है। शुक्रवार को सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसपर कोर्ट आज सुनवाई कर सकती है। बताते चले कि 26 फरवरी को सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 27 फरवरी को उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेजा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था।

जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं। सीबीआई ने तब हटाए गए फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा था। अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles