दिल्ली की नई शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिलेगी या उनकी होली हिरासत में ही बीतेगी, इसपर आज फैसला आ सकता है। आज 4 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। साथ ही सीबीआई भी उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया की पांच दिनों की सीबीआई रिमांड आज समाप्त हो रही है। जिसके बाद नियम के अनुसार आज सीबीआई की टीम उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
सिसोदिया का आगे क्या होगा? इसपर फैसला कोर्ट लेगी। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज यानी शनिवार की दोपहर 2 बजे CBI कोर्ट में पेशी होगी। 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की कस्टडी में भेजा था, जो आज (4 मार्च) को पूरी हो रही है।
Delhi | Arrested former Delhi Dy CM Manish Sisodia being taken to Rouse Avenue Court from CBI HQ at the end of his 5-day CBI custody, in liquor policy case pic.twitter.com/Fjg7ywA25s
— ANI (@ANI) March 4, 2023
दूसरी ओर सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है। शुक्रवार को सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसपर कोर्ट आज सुनवाई कर सकती है। बताते चले कि 26 फरवरी को सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 27 फरवरी को उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेजा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था।
जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं। सीबीआई ने तब हटाए गए फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा था। अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है।