मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रिकॉर्ड बयान करेगी ED की टीम

तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रिकॉर्ड करेगी बयान

सीबीआई के बाद अब ईडी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) सिसोदिया से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी। सोसोदिया इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। ईडी की टीम उनसे जेल में ही पूछताछ करेगी। ईडी के अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं।

थोड़ी देर में वो सिसोदिया से पूछताछ शुरू करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सिसोदिया का बयान रिकॉर्ड करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत मांगी थी। सिसोदिया पर शराब नीति केस के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला चल रहा है। ऐसे में ईडी की टीम उनसे पूछताछ की तैयारी में जुटी है। इससे पहले सोमवार को सीबीआई की रिमांड अवधि पूरी होने पर सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट से उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

सोमवार दोपहर बाद कोर्ट का फैसले के आधार पर सिसोदिया को तिहाड़ जेल लाया गया है। उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर-1 में रखा गया है। कोर्ट ने सिसोदिया को विपश्यना सेल में रखने की मांग मान ली थी। जिसके आधार पर सिसोदिया को विपश्यना सेल में रखा गया है। आज ईडी की टीम जेल में भी सिसोदिया का बयान रिकॉर्ड करेगी।
 

बताते चले कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है। पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया है। अरुण, शराब कारोबारियों के ‘साउथ ग्रुप’ का हेड है। उसे लोकल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ED पूछताछ के लिए उसकी कस्टडी की मांग करेगी।

 
Previous articleतमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों के साथ बर्बरता का वीडियो शेयर करने पर कार्रवाई, 1 गिरफ्तार
Next articleपाकिस्तान में होली मना रहे छात्रों पर हमला, 15 घायल, FIR भी नहीं की गई दर्ज