नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों (नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक) पर मतदान में 48 घंटे से भी कम समय बचा है। इस बीच बृहस्पतिवार को सामने आए एक पर्चा विवाद ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति को गरमा दिया है। ताजा घटनाक्रम में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि नोटिस भेजने से नाराज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आपा खोते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया है- ‘@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी माँगनी चाहिए थी। और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डाँटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बाँटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की?’
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास 9000 किलो से ज्यादा सोना
इतना ही नहीं, मनीष सिसोदिया ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा है कि उन्होंने (भारतीय जनता पार्टी) ने हमारी मानहानि की है और हमीं पर मानहानि का केस करने की बात कर रहे हैं। हम आज ही उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस देंगे। वहीं, मनीष सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में दिल्ली भाजपा ने भी ट्विटर पर उसी भाषा में बेहद तल्ख जवाब दिया है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा वाला पर्चा बांटने के आतिशी के आरोप पर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मानहानि नोटिस भेजने के बाद सिसोदिया भड़क गए और गंभीर के खिलाफ ट्वीट में तू-तड़ाक भाषा का इस्तेमाल किया। जवाब में भाजपा ने भी सिसोदिया को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।