राफेल डील पर बोले मनमोहन सिंह, दाल में कुछ तो काला है

राफेल डील सौदे को लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि सरकार बताए की उन्होंने सौदा कितने में किया है. जबकि सरकार सीक्रेसी क्लाज बताकर इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है. आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए मोदी सरकार पर राफेल डील में घोटाले के आरोप लगाए है.

राफेल डील में कुछ तो काला है

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगया है. राफेल डील को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के लोग राफेल डील पर भ्रम की स्थिती में है, तमाम विपक्षी पार्टियों के साथ साथ कई औऱ समूह इस पर संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रहा है लेकिन मोदी सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. इससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला है.

सुप्रीम कोर्ट में मामला है लंबित

मोदी सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे है कि राफेल डील में एचएएल को नुकसान पहुंचाया गया है वहीं अनिल अंबानी की कंपनी को सीधा पहुंचाया गया है. राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला लंबित है कि क्या सरकार सौेदे की जानकारी दे या नहीं.

Previous articleधनुष देखकर पीएम ने महिलाओं से पूछा- तीर कहां है, महिलाएं बोली आपके गार्ड ने ले लिया
Next article‘केसरी को बाथरूम में बंद करके सोनिया को बनाया था अध्यक्ष’