मन की बात में बोले PM मोदी, कच्छ के लोगों की हिम्मत के आगे झुका तूफान बिपरजॉय

मन की बात में बोले PM मोदी,  कच्छ के लोगों की हिम्मत के आगे झुका तूफान बिपरजॉय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ के 102वें संस्करण (Mann Ki Baat) के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। वैसे तो मन की बात का यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित होता है। लेकिन पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैंं। ऐसे में मासिक रेडियो शो को इस महीने थोड़ा पहले प्रसारित किया जा रहा है। जाहिर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे।

मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान बिपरजॉय का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले हमने देखा कि देश के पश्चिमी हिस्से में कितना बड़ा चक्रवात आया… तेज हवाएं, भारी बारिश। गुजरात के कच्छ के लोगों ने दिखा दिया कि उनकी हिम्मत के आगे कोई नहीं टिक सकता। तूफान बिपरजॉय को हराने में भी इन लोगों का हौंसला काम आया। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई है लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह भी उतना ही अभूतपूर्व है।

Previous articleपोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
Next articleनौकरी में चाहिए जल्दी प्रमोशन तो रविवार के दिन करें केवल ये एक काम!