पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ प्रोग्राम में घोषणा की कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चीतों के लौटने से 1.3 अरब देशवासी गर्व की अनभूतिकर रहे, चीतों की देखरेख एक कार्यबल करेगा, इसके पश्चात यह निर्धारित किया जाएगा कि लोग कब से उन्हें देख सकते हैं.
रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ की 93वें कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने यह भी बताया कि एक वर्क फोर्स MP के कुनो नेशनल पार्क में लाए गए अफ्रीकी चीतों की देखभाल कर रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित होगा कि आमजन इन चीतों को कबसे देख पाएंगे
पीएम ने कहा, ‘‘भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक अहम निर्णय लिया है. यह निर्धारित किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि इसका लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था. बताते चलें कि सरदार भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को मनाई जाती है