मनोहर पर्रिकर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन समेत इन सितारों ने किया Tweet

मुबंई: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम निधन हो गया. वह लंबे समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दी. यह खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी. इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर, लता मंगेशकर, संजय दत्त और अक्षय कुमार समेत तमाम सेलेब्स ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया.

अमिताभ बच्चन ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘पर्रिकर बहुत ही सरल इंसान थे. उनसे थोड़ी सी मुलाकातें हुईं. बहुत ही सहज व्यक्ति, उन्होंने अपनी बीमारी से भी बहादुरी से भी डटकर मुकाबला किया.’

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘पर्रिकर जी के निधन की बात सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ, उनके और हमारे बहुत अच्छे सम्बन्ध थे. उनके जाने से देश को बहुत हानि हुई है. एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘पर्रिकर जी के निधन की बात सुनकर बुरा लगा. मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं कि मुझे इतने बेहतरीन इंसान से मिलने और जानने का मौका मिला, उन्हें श्रद्धांजलि.’

संजय दत्त ने ट्वीट किया, ‘देश के बेहतरीन नेताओं में से एक पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.’

अनुपम खेर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘पर्रिकर जी के निधन की खबर सुन दुःख हुआ, वह बहुत ही विनम्र, सरल, सहज, बुद्धिमान और ईमानदार व्यक्ति थे. वह प्रेरणादायक रहे, उन्हें मिस करूंगा, ओम शांति.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles