क्या रही हार की वजह?- मनोज तिवारी कल करेंगे बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी बाहर से कितनी भी शांत क्यों न लग रही हो, लेकिन ये हार बीजेपी को अंदर ही अंदर कचोट रही है। हार की वजहों को पता लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से जवाब मांगा है, दोनों ने नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक मंथन हुआ।जेपी नड्डा, बीएल संतोष के साथ मनोज तिवारी की बैठक दो घंटे तक चली।

जिसके बाद मनोज तिवारी ने सभी प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, विस्तारक समेत अन्य नेताओं की अलग-अलग बैठक बुलाई है।ये बैठक शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बैठक के बाद मनोज तिवारी एक विस्तृत रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौपेंगे.

चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद थी कि इस बार वह 45 से अधिक सीटें जीतेगी. खुद मनोज तिवारी भी लगातार 48 सीटें जीतने की आस लगाए बैठे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी को सिर्फ 8 सीटों से संतोष करना पड़ा।
मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए आश्वस्त थे और नतीजों के दिन भी लगातार जीत का दावा कर रहे थे. नतीजों वाली सुबह मनोज तिवारी कह रहे थे कि शाम तक के नतीजों में भाजपा बहुमत को छू लेगी लेकिन बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. इससे पहले एग्जिट पोल में भी जब बीजेपी की हार दिखाई गई तो भी मनोज तिवारी ने इसे मानने से इनकार कर दिया था.

Previous articleकम कीमतो में खरीद सकते हैं iPhone 11 pro, मिल रहा है शानदार डिस्काउंट
Next articleस्मृति इरानी की गैस सिलेंडर वाली तस्वीर ट्वीट कर बोले राहुल- मेरा भी सपोर्ट