मनोज तिवारी के ट्वीट पर लोगों ने लिए मजे, पूछा सेव रहने दे या डिलीट कर दें।

MANOJ TIWARI
नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP आदमी पार्टी को बंपर बहुमत मिल चुकी है और दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगेे बढी़, वैसे- वैसे ही सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी का वो ट्वीट वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सभी एग्जिल पोल फेल साबित होंगे. और भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अपने इस ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा था, ”मेरे इस ट्वीट को संभाल कर रखना… ये सभी एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे… बीजेपी 48 सीट लेकर आएगी और सरकार बनाएगी… कृप्या ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना न बनाएं”

 

देखें ट्वीट जिस पर मनोज तिवारी हो रहे हैं ट्रोल

देखें मनोज तिवारी का ट्वीट

मनोज तिवारी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया। लोगों इस ट्वीट पर मनोज तिवारी की जमकर खिंचाई कर रहेे है। प्रेस कॉनेफ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने भी मजाक बनाते हुए मनोज तिवारी से सवाल किया कि ट्वीट सेव रहने दें कि डिलीट कर दें।

ये भी पढें- पटपड़गंज में कांटे की टक्कर के बाद सिसोदिया की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति नहीं करती है, लेकिन चुनाव के वक्त जब जैसा माहौल होता है वैसा बयान दिया जाता है।मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को सात सीटों पर जीत दिखाया जा रहा है। वे पार्टी की इस करारी हार की समीक्षा करेंगे।दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि जनादेश सिर माथे पर है, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

उन्होंने पिछले चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी को 2015 में 32 फीसदी वोट मिला था, लेकिन इस बार 38.7 फीसदी वोट मिला है। तिवारी ने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव को देखकर ऐसा लगता है कि एक नये ट्रेंड की शुरुआत हुई है। जिसमें कांग्रेस लुप्त प्राय हो गई है।

साथ ही मनोज मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद, उन्होंने लिखा सभी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद. दिल्ली का जनादेश सिर माथे पर. अरविंद केजरीवाल को बहुत बहुत बधाई। अब तक के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। साथ ही बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस का कहीं भी खाता तक नहीं खुला.

 

इसके बाद अब रुझानों के सामने आने के बाद से ही कई लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी और मनोज तिवारी को ट्रोल कर रहे हैं।

Previous articleकड़ी टक्कर के बाद पटपड़गंज सीट से जीते सिसोदिया
Next articleजीत के जश्न के बीच AAP कार्यकर्ता की हत्या, संजय सिंह ने प्रशासन पर उठाए सवाल