कोविड टीका की दूसरी खुराक लगाने की गति को तेजी से बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में देश भर में चल रहे COVID-19 वैक्सीनेशन कम्पैन “हर घर दस्तक” के विस्तार पर बातचीत की जा रही है। मनसुख मंडाविया ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर किये गए अपने एक पोस्ट में दी है।
मंडाविया ने लिखा है कि उन्होंने आज गैर-सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों के साथ बातचीत की कि कैसे वो ‘हर घर दस्तक’ सरकार और संगठन मिलकर इस वैक्सीनेशन कम्पैन को देश के हर घर तक पहुंचा सकते हैं जिससे सभी लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक शीघ्र अतिशीघ्र दी जा सके। उन्होंने आगे लिखा कि ‘हमारी सरकार इस अभियान को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए संगठनों का समर्थन चाहती है।’
Interacted with NGOs & CSOs of the country.
Discussed how an enhanced partnership between Govt & these organisations will strengthen our #HarGharDastak vaccination campaign.
Our Govt seeks support of the organisations to take our campaign to every nook & corner of the country. pic.twitter.com/5w1sTAyyfr
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 16, 2021