मनसुख मंडाविया ने ‘हर घर दस्तक’ अभियान पर की महत्वपूर्ण बैठक, वैक्सीनेशन कवरेज तेज करने पर हुई बातचीत !

कोविड टीका की दूसरी खुराक लगाने की गति को तेजी से बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में देश भर में चल रहे COVID-19 वैक्सीनेशन कम्पैन  “हर घर दस्तक” के विस्तार पर बातचीत की जा रही है। मनसुख मंडाविया ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर किये गए अपने एक पोस्ट में दी है।
मंडाविया ने लिखा है कि उन्होंने आज गैर-सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों के साथ बातचीत की कि कैसे वो ‘हर घर दस्तक’ सरकार और संगठन मिलकर इस वैक्सीनेशन कम्पैन को देश  के हर घर तक पहुंचा सकते हैं जिससे सभी लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक शीघ्र अतिशीघ्र दी जा सके। उन्होंने आगे लिखा कि ‘हमारी सरकार इस अभियान को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए संगठनों का समर्थन चाहती है।’

गौरतलब है कि भारत में कोविड वैक्सीन की  दूसरी खुराक का कम आबादी को लगना सरकार के लिए चिंता का विषय थी। पहली खुराक की गति तो ठीक रही परन्तु इसके अपेक्षाकृत एक बड़ी जनसँख्या दूसरी डोज से वंचित रही थी। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए गत 2 नवंबर को धनवंतरी दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने ‘हर घर दस्तक’ अभियान का शुभारम्भ किया था।
इस अभियान की श्री गणेश करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, “हम एक मेगा टीकाकरण अभियान प्रारम्भ करने जा रहे हैं। हमने निर्णय लिया है कि अगले एक माह के लिए, स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण करेंगे। इस दौरान वैक्सीन की दूसरी डोज दी जायेगी और उन लोगों को भी टीका दिया जाएगा जिन्होंने पहली डोज नहीं ली है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles