चीन में कोविड संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले पूरी दुनिया की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. भारत सरकार (Indian Government) भी चीन में बनी स्थिति के मद्देनजर सावधान हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) आज कोरोना वायरस को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज सुबह साढ़े 11 बजे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ के मद्देनजर कोरोना महामारी पर मीटिंग करेंगे जिसमें हेल्थ डिपार्टमेंट से संबंधित कई बड़े अधिकारी गण मौजूद रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीटिंग में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के डायरेक्टर जनरलराजीव बहर, नीती आयोग के सदस्य सहित अन्य अफसर हिस्सा ले सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्रदेशों से कहा…
मंगलवार यानी बीते कल को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे संदिग्ध मामलों के नमूने INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) लैब भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया स्वरूप तो नहीं. वहीं अगर नया स्वरूप सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya to hold a meeting with senior officials and experts on the COVID-19 situation in the country tomorrow: Sources pic.twitter.com/8CYmNaIHS8
— ANI (@ANI) December 20, 2022