यूथ ओलंपिक गेम्स: 68 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा, मनु भाकर बनेंगी ध्वजवाहक

नई दिल्ली: तीसरे यूथ ओलिंपिक खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेगा. इसमें 46 खिलाड़ियों समेत 68 लोग शामिल हैं. 16 वर्षीय स्टार युवा शूटर मनु भाकर भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. इस बार के यूथ ओलिंपिक खेल अर्जेंटीना के ब्यूनर्स आयर्स में 6 से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे.

मेरे लिए सम्मान की बात: मनु भाकर

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने टीम की रवानगी के लिए आयोजित समारोह में घोषणा की कि मनु भाकर उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम की अगुवाई करेगी. मनु ने कहा कि, ‘यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. मैंने भारतीय दल का ध्वजवाहक बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था.’ भारत का 68 सदस्यीय दल मंगलवार को अर्जेंटीना रवाना होगा. भारतीय दल में 46 खिलाड़ी शामिल हैं, जो 13 खेलों में चुनौती पेश करेंगे.

खेल पर ध्यान बनाए रखना: राज्यवर्धन सिंह

गोवा ओलंपिक संघ के सचिव गुरूदत्ता डी भक्त को दल प्रमुख बनाया गया है. इस समारोह में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी हिस्सा लिया. राठौड़ ने कहा कि, ‘वे दिन अब गए, जबकि भारतीय केवल भागीदारी के लिए बड़े टूर्नमेंटों में हिस्सा लेते थे. मैं जानता हूं कि आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करोगे और देश के लिए पदक जीतने में सफल रहोगे.’ उन्होंने कहा, ‘खेल पर अपना ध्यान बनाए रखना और अनुशासित रहना क्योंकि आप देश के दूत हो. किसी को भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे देश की छवि धूमिल हो. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.’

ये भी पढ़ें- आरटीआई के दायरे में बीसीसीआई, कोई खिलाड़ी टीम में क्यों ? अब मांग सकेंगे जवाब

युवा ओलिंपिक में यह भारत का सबसे बड़ा दल है. हॉकी फाइव के सबसे अधिक 18 (पुरुष और महिला दोनों के 9-9) खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा भारत की तरफ से निशानेबाजी में 4, रिकर्व तीरंदाजी, बैडमिंटन, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती और रोइंग में 2-2 व मुक्केबाजी, जूडो और स्पोर्ट क्लाइबिंग में 1-1 खिलाड़ी भाग ले रहा है.

इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद

भाकर ने वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते थे. वह युवा ओलिंपिक में भी पदक की हैं. पदक के अन्य दावेदारों में राष्ट्रमंडल खेल और वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता निशानेबाज मेहुली घोष, एशियाई खेलों के चैंपियन निशानेबाज सौरभ चौधरी और एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियन लक्ष्य सेन शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles