टिकट कटने के डर से बीजेपी के कई सिटिंग सांसद तलाश रहे हैं नया ठिकाना

राजनीतिक गलियारे में उठा-पठक का दौर जारी हैं. राजनीति करने वालें और राजनीति को समझने वालें दोनों इस स्थित को भाप पाने में मुश्किल में है कि राजनीतिक पार्टिंयों का अगला कदम क्या होगा.

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सत्ता गवांने और लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सपा-बसपा गठबंधन से बीजेपी सतर्क दिख रही हैं. हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रदेश के सियासी समीकरण पर भी सीधा असर डालते नजर आ रहे हैं.

भाजपा सरकार जाते-जाते ‘सब कुछ खा कर जाएगी : अखिलेश यादव

इन राज्यों के सामाजिक समीकरण और सियासी गणित में काफी समानताएं हैं. इनके नतीजे देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले यूपी के लिए भी काफी अहम माने जा रहे हैं. साथ ही फूलपुर, गोरखपुर कैराना और नूरपुर जैसी हार ने बीजेपी के रणनीतिकारों को नए समीकरण तलाशने की समीक्षा के साथ सिटिंग एमपी पर भी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में एक दर्जन से अधिक बीजेपी सांसदों का टिकट कटना तय माना जा रहा है. इस संकेत के बाद से दर्जन भर सिटिंग सांसद विपक्षी पार्टियों में अपनी संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं.

इन सांसदों की निगाह विपक्ष की ओर

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पे सवार होकर कई सांसद संसद के गलियारे तक पहुंचने में कामयाब हुए थे. भाजपा ने 2014 के चुनाव में 20 से अधिक टिकट ऐसे चेहरों को दिए थे जो सपा, बसपा और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, और जीत हासिल किए थे.

सपा-बसपा गठबंधन में कूदे शिवपाल, बोले-हमारे बिना गठबंधन पूरा नहीं

ये सांसद जीतने के बाद अपने क्षेत्रों का दोबारा रुख भी नहीं किए. कुछ सांसदों का बीजेपी कार्यकर्तोओं के साथ संघर्ष चलता आ रहा है या कुछ पार्टी लाइन से अलग अपना ‘स्टैंड’ रखना शुरू कर दिए.

ऐसे में माना जा रहा है कि आला कामान को भेजी गई समीक्षा रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद कई सिटिंग सांसदों के टिकट काट सकती हैं. सिटिंग सांसदो को भी इसकी भनक लग गई हैं और इसके लिए वे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की गठबंधन की तरफ निगाहें लगाए हुए हैं.

योगी ने उछाला सवाल, पीएम पद का उम्मीदवार कौन मुलायम या मायावती?

पिछले दिनों आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई, उसके पास के क्षेत्र से जुड़े अति पिछड़ी जाति के एक सांसद समाजवादी पार्टी के लगातार संपर्क में हैं. कुछ दिन पहले योगी सरकार के एक मंत्री के खिलाफ उनकी चिट्ठी भी वायरल हुई थी. समीक्षा रिपोर्ट की भनक लगते ही बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखी थीं, कुछ दिन पहले ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए सावित्री बाई फुले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. उसी क्षेत्र के एक सांसद के सुर भी आजकल कुछ तल्ख हैं. उनके भी विपक्ष के साथ जाने की संभावना जताई जा रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी के बगल के क्षेत्र के एक सांसद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. वह भी दूसरे दलों में संभावनाओं पर काम कर रहे हैं. मुलायम के गढ़ से आने वाले एक सांसद का भी टिकट कटना तय माना जा रहा है. एक ओर कुंभ के जरिए यूपी में अपनी छवि चमाकाने में जुटी बीजेपी के वहां के सांसद का भी टिकट कटना तय है. पश्चिमी यूपी की बात करें तो आगरा की पड़ोस की एक सीट के धनबली सांसद को भी पार्टी दोबार टिकट देने के मूड में नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चौपाल के दौरान भी कार्यकर्ताओं और जनता ने उनकी जमकर शिकायत की थी. ऐसे समय में इन लोगों ने दूसरी पार्टियों में जगह बनाने की जुगत तेज कर दी हैं.

BJP सांसदो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का तंज

मायावती बोली 38-38 सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टी, मायावती का अपमान मेरा अपमान -अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गठबंधन के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्विट करते हुए कहा, ‘बसपा-सपा गठबंधन से न केवल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व पूरा संगठन बल्कि कार्यकर्ता भी हिम्मत हार बैठे हैं. अब भाजपा बूथ कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ‘मेरा बूथ, हुआ चकनाचूर.’ ऐसे निराश-हताश भाजपा नेता-कार्यकर्ता अस्तित्व को बचाने के लिए अब बसपा-सपा में शामिल होने के बेचैन हैं.’

टिकट के लिए परिक्रमा

उत्तर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर गहमागहमी तेज हो गई है. पार्टी सूत्रों की माने तो यूपी में बीजेपी के कुछ सांसदों को पार्टी का मार्गदर्शक बनाकर सक्रिय राजनीति से ‘रिटायर’ करने का मन बना चुकी है. देवरिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, कानपुर से पूर्व राष्ट्टीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की विदाई तय मानी जा रही है.
झांसी से उमा भारती भी चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. वहीं उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का भी टिकट कटना तय माना जा रहा है. सुलतानपुर के सांसद वरुण गांधी भी इलाहाबाद में दो साल पहले हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद से पार्टी से किनारा किए हुए हैं और बीजेपी में वरुण गांधी को लेकर संशय की स्थिति है. ऐसे में इन संसदीय सीटों पर दावेदारी के लिए दावेदार बीजेपी पार्टी मुख्यालय से लेकर आलाकामान तक परिक्रमा शुरू कर दिए हैं. 

SP-BSP गठबंधन के बाद कांग्रेस में मंथन, बना सकती है ये रणनीति

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles