Wednesday, April 2, 2025

अटल पेंशन योजना में कई बड़े बदलाव, 65 साल तक बढ़ी आयु सीमा

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अगस्त में खत्म होने वाली अटल पेंशन योजना का अनिश्चितकाल तक विस्तार करने का फैसला किया है. इसके अलावा इस योजना में उम्र सीमा में पांच साल का विस्तार किया गया है तथा दुर्घटना बीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. अटल पेंशन योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे सरकार ने 2015 में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन मुहैया कराने के लिए लांच किया था.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इस योजना का लक्ष्य घरों को दायरे में लाने की बजाए लोगों को इसके दायरे में लाने पर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सरकार की इस फ्लैगशिप योजना का लाभ 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उठाया है.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारों के साथ अपमानजनक व्यवहार BJP सरकार की आदत: अखिलेश

जेटली ने कहा, “यह योजना पहले चार सालों के लिए लांच की गई थी, जो इस साल अगस्त में समाप्त हो गई थी. लेकिन इस योजना लोगों की व्यापक भागीदारी को देखते हुए मंत्रिमंडल ने इसका अनिश्चितकाल तक विस्तार करने का फैसला किया है.”

उन्होंने कहा, “पहले इस योजना में 18 से 60 साल तक के उम्र के व्यक्ति ही भाग ले सकते थे, लेकिन औसत जीवन प्रत्याशा में बढ़ोतरी को देखते हुए हमने अब अधिकतम सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी है.” जेटली ने कहा कि 28 अगस्त के बाद खोले गए सभी खातों का दुर्घटना बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “हमने इस योजना की ओवरड्राफ्ट सुविधा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है”

ये भी पढ़ें- 6 महीने में 3 बार बदला गया ‘मोदी केयर’ योजना का नाम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles