चिली में भीषण आग से 46 लोगों की मौत, हजारों घर जलकर राख

चिली में कई जंगलों में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही करीब 1100 घर जलकर नष्ट हो गए हैं. घनी आबादी वाले इलाके के आसपास के जंगलों में आग लगने के कारण जान माल का ज्यादा नुकसान हुआ है. अभी मृतकों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं.

चिली की आतंरिक (गृह) मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा है कि देश के मध्य और दक्षिण में 92 जंगल आग की चपेट में आ गए हैं. इस हफ्ते तापमान भी असामन्या रूप से अधिक रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा खतरनाक आग वालपराइसो क्षेत्र में लगी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों  से बाहर न निकलें.

मंत्री टोहा ने बताया कि क्विल्पुए और विला एलेमाना कस्बों के पास शुक्रवार से दो बार आग लगने से कम से कम 8000 हेक्टेयर जमीन को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा है कि आग से विना डेल मार के तटीय रिसॉर्ट क्षेत्र को भी अधिक खतरा है. यह पर पड़ोस के शहर आग से प्रभावित हुए हैं. यहां के घरों और व्यवसायिक केंद्रों को नुकसान पहुंचा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles