महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण मिलने के बाद अब राज्य में मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग उठने लगी है. इसके लिए एआईएमआईएम ने मुबंई हाई कोर्ट का दरवाज खटखटाया है. और राज्य में मुस्लिम आरक्षण की मांग की है.
मराठा समुदाय ने राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर एक लंबी लडाई लड़ी. मराठा समुदाय ने कई बार सड़को पर उतरकर आंदोलन किए. जिसका उन्हों फायदा भी मिला. महाराष्ट्र सरकार ने ‘सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा’ श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को राज्य में 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर दिया. इसके बाद राज्य में मुस्लमानों के लिए भी आरक्षण की मांग की गई.
एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज अली ने कहा कि वो कोर्ट जाएंगे. लेकिन वो मराठा आरक्षण को चुनौती नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो नए तथ्यों के कोर्ट जाएंगे और मुस्लमानों के आरक्षण की मांग करेंगे.
AIMIM to approach Mumbai HC for Muslim reservation in Maharashtra after state legislature passed bill for Maratha reservation in Socially&Economically Backward category.AIMIM’s Imtiyaz Jalil told ANI:We won’t challenge it but will go to court with new facts for Muslim reservation
— ANI (@ANI) November 30, 2018
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने नौकरियों में आरक्षण देने से रोक है. शिक्षा में नही. मुस्लिमों के गरीब तबके को ऊपर उठाने के लिए यह जरूर है कि उन्हें भी मौके दिए जाए
Former Maharashtra CM Prithviraj Chauhan: Courts have stayed giving reservation in job, but not in education. It is necessary to uplift poorest of poor of Muslim communities by giving them educational opprtunities. There is a strong case for ordinance pic.twitter.com/RhRlfHbdPW
— ANI (@ANI) November 30, 2018
इससे पहले एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि, मुस्लिम भी आरक्षण के हकदार हैं क्योंकि वह पीढ़ियों से गरीबी में रहे हैं.
Depriving backward Muslims of their fair share in public employment & education is a grave injustice. I’ve consistently argued that there are backward castes in Muslims who have lived for generations in a cycle of poverty. Reservation is a tool that will break this cycle pic.twitter.com/oc8Ls5Rdxa
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 29, 2018