देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी जून महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुल मिलकर इस बार कंपनी की बिक्री ठीक-ठाक रही है, जबकि सेल में नए मॉडल्स ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है। पिछले साल जून महीने की तुलना में इस साल जून महीने में Eeco की बहुत अच्छी तो नहीं रही है लेकिन यह उतनी भी कम नही है कि जो चिंता का विषय बने। लेकिन टॉप बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में eeco का नाम है। पिछले महीने (जून 2023) कंपनी ने EECO की 9,354 यूनिट्स की बिक्री कर डाली जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।
कंपनी की इस सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की जमकर बिक्री हुई है। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है। Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में आती है। इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका इस्तेमाल एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। Eeco को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ नए और अच्छे बदलाव भी किये हैं।
कीमत की बात करें तो नई Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Eeco में अब नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी।