अप्रैल के इस महीने में अगर आप मारुति की Alto K10 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस कार पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल-CNG ऑप्शन में आपको मिलती है। Alto K10 पहले से बेहतर होकर आई है और इसमें नया इंजन तो मिलता ही है साथ ही स्पेस भी अच्छा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल (April 2023) में मारुति सुज़ुकी ऑल्टो K10 पर 40,000 रुपए की नक़द छूट, 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कुल मिलकर देखा जाये तो यह बनता है पूरे 59,000 रुपये का। यानी अप्रैल के इस महीने ऑल्टो K10 को खरीदना आपके लिए फायदे का सौंदा साबित हो सकता है। इस तरह के बड़े डिस्काउंट पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए दिए जाते हैं।
इंजन की बात है तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है। ये कंपनी की तीसरी कार है जिसमें इस इंजन का प्रयोग किया गया है, इससे पहले इस इंजन को एस-प्रेसो और मारुति सुजुकी वैगनआर में देखा गया है, जिन्हें 1.2-लीटर इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है। ये इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। नई मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार 7 वेरिएंट में है।