अगर आप कई दिनों से फैमिले के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की सोच रहे हैं तो ज्य़ादा सोचिए मत क्योंकि मारुति सुजुकी ने मार्कित में अपनी Ciaz सेडान में 1.5 लीटर डीजल इंजन को लॉन्च किया हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कार कहीं आपके बजट से ऊपर की तो नहीं हैं. तो आपको बता दें कि मारुति सुजुकि की ये कार आपके बजट में आराम से फिट होती है.
1.5-लीटर डीजल इंजन वाले Maruti Ciaz की कीमत 9.97 लाख रुपये से लेकर 11.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी गई है. नया 1.5-लीटर डीजल इंजन पुराने 1.3-लीटर DDiS200 के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. लेकिन देश में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद पुराने इंजन को बंद कर दिया जाएगा.
बता दें कि 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर DDiS225 डीजल इंजन को मारुति सुजुकी ने खुद डेवलप किया है. और ये दावा किया गया है कि नया इंजन बेहतर पावर डिलीवरी और लो-एंड टॉर्क देता है. इसके साथ ही ये नया एल्युमिनियम इंजन 94bhp का पावर और 225Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. दावे के मुताबिक नए डीजल इंजन की माइलेज 26.82km/l है.
इस नए इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. नई ट्रांसमिशन यूनिट में लिफ्ट-लॉक मैकेनिज्म के साथ रिवर्स गियर फर्स्ट गियर के बगल में दिया गया है. हालांकि कंपनी आपको 1.5-लीटर ‘K15-सीरीज’ पेट्रोल इंजन भी ऑफर करती है, जिसने पुराने 1.2-लीटर यूनिट को रिप्लेस किया है. अब इस नए डीजल इंजन को मारुति सुजुकी कारों में भी दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत Ertiga MPV से होगी.