मारुति सुजुकी मिड सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करता है। 10 लाख से कम कीमत की यह हाई माइलेज कारें लोगों को खूब पसंद भी आती हैं। इसी सेगमेंट में मारुति की एक स्मॉल साइज दमदार कार है S-Presso. इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
कार शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसका बॉक्सी लुक इसे किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की फील देता है। कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह जानदार इंजन 66 bhp की पावर देता है। Maruti Suzuki S-Presso में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमे 6 कलर ऑफर किए जाते हैं।
Maruti S-Presso 5 seater हैचबैक कार है। इसका टॉप मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसके फिलहाल चार ट्रिम Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) ऑफर किए जाते हैं। कार में 89 Nm का टार्क उत्पन्न होता है, जो सड़क पर हाई स्पीड प्रदान करता है। कार में हिल-होल्ड असिस्ट का फीचर है।
Maruti Suzuki S-Presso मार्केट में Renault Kwid से मुकाबला करती है। इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीड अलर्ट और माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। पेट्रोल में यह कार 25.30 kmpl की माइलेज देता है। CNG में यह कार 32.73 km/kg की माइलेज देता है।
इस स्टाइलिश कार में ऑटो गियर शिफ्ट, 14 इंच के व्हील, सी शेप के टेल लैंप्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम मिलते हैं। Maruti S-Presso में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 31 अगस्त तक कंपनी अपनी इस कार में 54000 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।