मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी बेहतरीन कार बलेनो को नए बदलाव के साथ लॉन्च करने जा रही है। बलेनो फेसलिफ्ट को कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। मारुति सुजुकी बलेनो के लुक में नए बदलाव किए जाएंगे और ये पहले के मुकाबले ज्यादा शानदार लगेगी। फरवरी माह में नई बलेनो की डिलिवरी भी शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं कैसी होगी बलेनो फेसलिफ्ट और कैसे होंगे इसके फीचर्स…
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी बलेनो में 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83.1 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार डीजल में 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और पेट्रोल में 21.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये होंगे नए बदलाव
बलेनो फेसलिफ्ट में नया बंपर, रिवाइज्ड ग्रिल, बंपर सेंटर पर बड़ा एयर डैम, दोनों ओर अलग वेंट्स, बड़ी और स्लिम ग्रिल, क्रोम स्ट्रिप देखने को मिलेगे। इसी के साथ बलेनो सिग्मा वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट फीचर मिलेगा। डेल्टा और जेटा वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे.
श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद हालात पर नजर बनाए हुए है भारत, जारी किये हेल्पलाइन नंबर
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस कार में सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस इस कार में स्टील व्हील सेंटर कैप के साथ मिलते हैं। इस कार के बेस मॉडल में सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और पावर डोर लॉक सिस्टम मिलता है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो बलेनो में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। बलेनो की लंबाई 3995, चौड़ाई 1745, ऊंचाई 1510, स्पेस 295L और व्हील बेस 2520 है।
कीमत
नई बलेनो की कीमत में 3500 से 6000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट वेरिएंट की कीमत 5.41 लाख रुपये से 8.53 लाख रुपये होगी।