भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जीत हासिल की है. तीन बच्चों की मां मैरी ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल (48 किग्रा) में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस तरह 35 वर्षीय मैरी छह पीले तमगे जीतने वाली दुनिया की पहली मुक्केबाज बन गईं। ऐसा करने के साथ ही वो विश्वकप मुक्केबाजी के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई है.
Mary Kom beats Hanna Okhota in 48kg light flyweight class to win gold in Women’s World Boxing Championships pic.twitter.com/oZO2lsGvXw
— ANI (@ANI) November 24, 2018
जन्मदिन के मौके पर मुलायम ने ठोंकी ताल, मेरे बिना दिल्ली में नहीं बना पाएगा कोई सरकार