अमेरिका में वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए मास्क जरूरी नहीं, वैक्सीनेशन के बाद लोग कोरोना फ्री

अमेरिका में पूरी तरह वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए मास्क जरूरी नहीं- Center For Disease Control

नई दिल्ली: अमेरिका में पूरी तक वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी नहीं रहा. यह बात अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कही है और इस बात की घोषणा खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने की है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी रहेगा. राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर की है कि हमने ज्यादातर लोगों का टीकाकरण करवा लिया है.

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए तो हैं आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि, ‘एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है कि या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों के लिए यह खबर राहतभरी तो है, लेकिन साथ में जिम्मेदारियां भी लेकर आई है. टीकाकरण से अछूते लोगों के लिए पाबंदियां और कड़ाई जारी रहेगी.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस यानी 6 फीट की दूरी के नियम को फॉलो किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं. हालांकि संघीय, राज्य, स्थानीय, आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, लोकल बिजनेस और वर्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक जिन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहां मास्क पहनना होगा.

Previous articleब्लैक फंगस से बचाने वाली दवा का उत्पादन बढ़ाने की कवायद, सरकार ने जारी किए आदेश
Next articleदेश में पहली बार कोरोना वैक्सीन का विदेशी टीका लगा, इस शख्स ने ली स्पुतनिक V वैक्सीन की पहली डोज