Tuesday, April 8, 2025

पाक ने माना मसूद के होने की बात, कहा- इतना बीमार कि घर से बाहर तक नहीं जा सकता

नई दिल्ली: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है इस बात को भारत कई बार कह चुका है लेकिन पाकिस्तान हर बार इससे इंकार करता रहा. लेकिन जिस तरह पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की इससे वह काफी डर गया है. जिसके बाद उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा मसूद अजहर पाकिस्तान में है.

महमूद कुरैशी ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक, मसूद अजहर काफी बीमार है. वह इतना बीमार है कि अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत मसूद के खिलाफ ठोस सबूत देगा तो पाकिस्तान कार्रवाई करेगा. हम उसे बीमारी में भी पकड़ लेंगे.

आपको बता दें, जैश ने हाल ही में हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया था.

1999 में भारत से रिहा हुआ था मसूद अजहर

मसूद को भारत ने फरवरी 1994 में अनंतनाग से गिरफ्तार किया था. वह पुर्तगाल के पासपोर्ट पर बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसा था. इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अगवा किए गए यात्रियों को छुड़ाने के बदले में मसूद को 1999 में रिहा कर दिया गया था. रिहा होने के बाद ही उसने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का गठन किया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles