चेक गणराज्य की राजधानी प्रॉग से अंधाधुंध फायरिंग की खबर सामने आई है. इस घटना में हमलावर ने 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. गोलीबारी की घटना प्रॉग शहर की चार्ल्स युनिवर्सिटी में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चेक पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान हमलावर को भी ढेर कर दिया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी प्रॉग में हुई गोलीबारी में पुलिस ने घायलों के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जान पलाच स्क्वायर शहर में स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के कारण अधिकारियों को वहां तैनात किया गया है. प्रॉग के मेयर बोहुस्लाव स्वोबोडा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के फिलॉसफी डिपार्टमेंट को खाली करा लिया गया है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके को बैरीकेड कर दिया गया है. इसके अलावा स्थिति सामान्य न होने तक लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.
चेक गणराज्य के आंतरिक मामलों के मंत्री विट राकुसान ने कहा कि घटनास्थल पर अन्य कोई हथियारबंद हमलावर मौजूद नहीं था. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह किया. प्रॉग की रेस्क्यू सर्विस की टीम ने पुष्टि की कि हमलावर सहित कुल 15 लोग मारे गए है. इसमें कहा गया है कि लगभग 30 अन्य लोगों को विभिन्न चोटें आईं, जिनमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.