Saturday, October 5, 2024

Mathura: वृंदावन श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे की होगी जांच, पूर्व DGP की अगुवाई में कमेटी गठित

वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात हुए हादसे की जांच के लिए योगी  सरकार ने पूर्व DGP सुलखान सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया है।

गठित समिति हादसा किन परिस्थितियों में हुआ व भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, मंदिर प्रांगण में व्यवस्था सुधार को लेकर जांच करेगी और अपने सुझाव देगी।

मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल कमेटी के मेंबर होंगे। पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी करके रिपोर्ट शासन को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा निर्देश जारी किया गया है।

मथुरा जनपद  के वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में लोगों का दबाव बढ़ जाने से दुर्घटना हुई थी जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई और कई जख्मी हो गए। दुर्घटना प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। जिस समय ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर परिषद में यह दुर्घटना हुई उस समय जिले के तीन बड़े अफसर जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त मंदिर की ऊपरी छत पर उपस्थित थे। बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों के मुताबिक  अफसरों के परिजन छत पर बनी बालकनी से  बिहारी जी के दर्शन कर रहे थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles