बहुजन समाज पार्टी की कार्यकारिणी समिति व ऑल इंडिया स्टेट पार्टी यूनिट के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर से मायावती को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। लखनऊ में आयोजित केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बसपा पार्टी कार्यालय यह फैसला लिया गया है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सभी मुख्य प्रक्रियाओं को पूरा किया। इसके बाद बैठक में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर मायावती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का स्वागत किया। इस पर मायावती ने सभी के प्रति आभार जताया।
उप चुनावों के लिए प्रत्याशियों का नामों की घोषणा –
बैठक के दौरान विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई। बसपा ने सभी 13 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव लड़ेगी, जिसमें से 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए। केवल जलालपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया।
हमीरपुर-नौशाद अली
जैदपुर (बाराबंकी)-अखिलेश अम्बेडकर
मानिकपुर (चित्रकूट)- राज नारायण निराला
प्रतापगढ़-रणजीत सिंह पटेल
घोषी-कयूम अंसारी
बलहा (बहराइच)- रमेश गौतम
टुंडला-सुनील चित्तौर
रामपुर सदर-जुबेर अहमद
एगलस-अभय कुमार
लखनऊ कैंट -अरुण द्विवेदी
गोविंद नगर (कानपुर)- देवी प्रसाद तिवारी
जलालपुर और गंगोह बाद में घोषित होगा।