मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के लिए प्रचार शिक्षा और राजनीति से ज्यादा महत्व देता है

नई दिल्‍ली:  BSP चीफ मायावती ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च कर दिया। इस पैसे से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा और अस्पताल की व्यवस्था हो सकती है।

लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा और राजनीति का नहीं। मायावती ने लिखा है कि बीजेपी व पीएम श्री मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाडऩे की कोशिश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है। जनता सावधान रहे।

आपको बता दें कि यूपी में बीएसपी-एसपी का गठबंधन हो गया है। कांग्रेस के साथ इसका गठबंधन नहीं हो सका है। उम्मीद थी कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस से भी गठबंधन का ऐलान हो सकता है। लेकिन अब कांग्रेस और बीएसपी-एसपी के बीच इसकी संभावना नहीं दिख रही है। दूसरी ओर, मायावती ने बीजेपी के खिलाफ अपना पूर जोर लगा दिया है। वह लगातार मोदी की नीतियों और उनकी सरकार पर हमले कर रही है। एक दिन पहले उन्होंने पहली बार राफेल सौदे पर सरकार को घेरा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles