Mayawati: कानपुर देहात की घटना पर मायावती की प्रतिक्रिया, बोलीं- जनता विरोध रवैया बदले योगी सरकार

Mayawati: कानपुर देहात की घटना पर मायावती की प्रतिक्रिया, बोलीं- जनता विरोध  रवैया बदले योगी सरकार
कानपुर देहात प्रकरण पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सरकार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई में पिछड़ेपन से त्रस्त प्रदेश में अब बुलडोजर सियासत से निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी है। यह बहुत दुखद है। उन्होंने आगे कहा कि  योगी सरकार अपना जन विरोधी रवैया परिवर्तित कर ले।
BSP चीफ ने कहा कि कानपुर देहात जनपद में कब्जा हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली मां बेटी की जान चली गई। 24 घंटे बाद उनका शव उठने की घटना ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से अधिक सुर्खियों में है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का जनहितकारी भला कैसे संभव है।
1. देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय। सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले। 1/2

Previous articleMotorola Moto E13 की india में सेल शुरू, ऑफर्स के साथ प्राइज हुई बेहद कम!
Next articleGorakhpur : दो दिन के दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे CM, आयुष विश्वविद्यालय में OPD सेवा का करेंगे उद्घाटन