हथरस: पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय ने बीएसपी सुप्रीमो और अपने भाई रामवीर उपाध्याय पर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई रामवीर ने उन्हें बीएसपी से निकालने की साजिश की. मुकुल का आरोप है कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से वो बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. जिसके बदले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे थे और जब उन्होंने 5 करोड़ रुपये देने से मना कर दिया तो उनके भाई रामवीर ने कहा कि अब मुकुल की जगह उनकी पत्नी सीमा अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
भाई से जान को खतरा
मुकुल का मानना है कि उनके भाई रामवीर ने इसी साजिश के चलते उन्हें बीएसपी से निकलवाया है. मुकुल उपाध्याय ने हाथरस के राधे गार्डन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. वहीं उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वो अगला चुनवा अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने समर्थकों के बीच जाएंगे और फिर तय करेंगे कि किस पार्टी में शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने अपने भाई से अपनी जान को खतरा भी बताया.