Thursday, April 24, 2025

एमपी-राजस्थान में BSP का कांग्रेस को समर्थन का ऐलान, बीजेपी गलत नीतियों से हारी -मायावती

पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद बुधवार सुबह को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया कि वो एमपी और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन करेंगी. मायावती ने कहा कि ज्यादा सीट जीतने में हमारी पार्टी नाकामयाब रही. लोगों ने दिल पर पत्थर रखकर बीजेपी को हराया है और कांग्रेस को जीताया है.

साथ ही मायावती ने कहा कि SC-ST का उद्दार न कांग्रेस ने किया है और न ही बीजेपी ने किया. लोगों ने ना चाहते हुए भी कांग्रेस को चुना है. मायावती ने कहा कि राजस्थान में अगर कांग्रेस को जरूरत पड़ेगी तो वहां भी BSP कांग्रेस को समर्थन करेगी.

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ने खासकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ा था, लेकिन दुख की बात है कि हम ऐसा नहीं कर पाए. वहीं हमें पता चला है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी अभी भी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, जिसके चलते हमने फैसला किया है कि हम कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं. जिससे की बीजेपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles