दिल्ली निकाय इलेक्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी, आप और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। आगामी माह कि 4 तारीख को होने वाले इलेक्शन में विजय प्राप्त करने के लिए तीनों पॉलिटिकल पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप – प्रत्यारोप लगा रहे हैं। परंतु इन सबके बीच बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है
आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार से जुड़ी है। दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उनके साले सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है। आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्षद के लिए टिकट की डिमांड की थी। एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के साले पर आरोप है कि उसने 90 लाख रुपए की डिमांड की थी।
दरअसल, पूरा प्रकरण कमला नगर वार्ड नंबर 69 का है। आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता शोभा खारी ने दल से टिकट मांगा। आरोप है कि आप विधायक ने टिकट दिलवाने के नाम पर 90 लाख रुपये की मांग की। कार्यकर्ता ने टिकट के लिए एमएलए अखिलेश को 35 लाख रुपये और वजीरपुर एमएलए राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये की धनराशि दे दी।
Delhi | A trap at the residence of complainant Khari where accused Om Singh & his associates Shiv Shankar Pandey alias Vishal Pandey & Prince Raghuvanshi were present led to their arrest after being caught red-handed pic.twitter.com/st8TeIzTCm
— ANI (@ANI) November 16, 2022
आरोप है कि बाकी का पैसा सूची में नाम आने के बाद दिया जाना था। आप की सूची में महिला कार्यकर्ता का नाम नहीं आया। इस पर कार्यकर्ता ने एमएलए अखिलेश के रिश्तेदार ओम सिंह से रुपये लौटाने को कहा। ओम सिंह ने महिला को रुपये वापस देने का आश्वासन दिया।
बाद में कार्यकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से इसकी शिकायत कर दी। शोभा खारी ने ब्यूरो को वीडियो भी उपलब्ध कराया। इसके बाद दल ने जाल बिछाया और 15 नवंबर की रात में ओम सिंह अपने साथी शिव शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी के साथ घूस के 33 लाख रुपये लेकर पीड़ित कार्यकर्ता के पास पहुंचा। यहां पहले से उपस्थित क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों को रंगे हाथ कैश के साथ पकड़ लिया।