MCD Mayor Election: MCD के मेयर का आज चुनाव किया जाना है। एमसीडी इलेक्शन के बाद सदन की पहली बैठक में बवाल के बाद 6 जनवरी को महापौर का चुनाव नहीं हो पाया था। अब तीन सफ्ताह बाद एक बार फिर पार्षद नगर निगम के महापौर का चुनाव करेंगे।
महापौर के लिए आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय और भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता में मुकाबला होगा इनके अलावा आज उपमहापौर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना है। सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित व मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। फिर महापौर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा।
The elections to the coveted posts of Mayor, Deputy Mayor of the Municipal Corporation of Delhi and Six members of the Standing Committee from the House will be done today. pic.twitter.com/3fKuiyqEeS
— ANI (@ANI) January 24, 2023
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 सदस्यीय सदन में 134 सीटें हासिल कीं है। आप ने महापौर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, चुनाव में 105 वार्ड जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को मेयर और कमल बागरी को डिप्टी मेयर के रूप में मैदान में उतारा है।