Monday, March 31, 2025

MCD Mayor Election: MCD के मेयर का चुनाव आज, आप की शैली ओबेरॉय और भाजपा की रेखा गुप्ता में मुकाबला

MCD Mayor Election: MCD के मेयर का आज चुनाव किया जाना है। एमसीडी इलेक्शन के बाद सदन की पहली बैठक में बवाल के बाद 6 जनवरी को महापौर का चुनाव नहीं हो पाया था। अब तीन सफ्ताह बाद एक बार फिर पार्षद नगर निगम के महापौर का चुनाव करेंगे।

महापौर के लिए आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय और भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता में मुकाबला होगा इनके अलावा आज उपमहापौर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना है। सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित व मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। फिर महापौर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा।

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 सदस्यीय सदन में 134 सीटें हासिल कीं है। आप ने महापौर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, चुनाव में 105 वार्ड जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को मेयर और कमल बागरी को डिप्टी मेयर के रूप में मैदान में उतारा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles